
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ‘मैंने सलमान के साथ पहले कई फिल्मों में काम किया है लेकिन कभी इस तरह उनकी तारीफ नहीं की, जैसे ‘हीरोज’ की शूटिंग के दौरान की। यह पहली बार था जब अपने सह-कलाकार को देखकर मैं अवाक रह गई।
हर शॉट से पहले मैं उन्हें कहती-सलमान आप तो कमाल लग रहे हैं।’ मालूम कि ‘हीरोज’ में सलमान पहली बार सरदार की भूमिका निभा रहे हैं। प्रिटी और सलमान ने पहले ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ और ‘जानेमन’ में साथ-साथ काम किया है।
हालांकि इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता हासिल हुई थी मगर इस बार प्रिटी को उम्मीद है कि ‘हीरोज’ बहुत बड़ी हिट साबित होगी।
बहुत खूब संजीव जी !!!
ReplyDeleteअच्छा लगा रहा यह डिज़ाईन!
ReplyDelete