Saturday, October 11, 2008

हलो: हलो ने दिखाया कॉल सेंटर का संसार

ऐक्टिंग की फील्ड में सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री नहीं चले तो उन्होंने ' दिल ने जिसे अपना कहा ' टाइटल से फिल्म बनाई। लेकिन प्रीति जिंटा और सलमान जैसे टॉप स्टार भी फिल्म को नहीं बचा पाए। खैर , लंबे ब्रेक के बाद अतुल ने दोबारा फिल्म बनाने की सोची और सलमान फैमिली के ज्यादातर लोगों को लेकर हलो बना डाली। फिल्म की पब्लिसिटी सबसे ज्यादा सलमान - कटरीना के नाम के साथ की जा रही है जो पूरी फिल्म में तीन - चार दृश्यों और एक आइटम सॉन्ग में नजर आते हैं। वहीं सलमान के ब्रदर अरबाज खान का फिल्म में सिर्फ एक सीन है। हां ! अरबाज खान की साली अमृता अरोड़ा और सुहैल खान का जरूर अहम रोल है।

अतुल की यह फिल्म मशहूर अंग्रेजी उपन्यासकार चेतन भगत के नॉविल ' वन नाइट ऐट द कॉल सेंटर ' पर आधारित है। अतुल ने फिल्म बनाने से पहले चेतन के साथ मिलकर नॉविल को फिल्म का लुक देने के लिए हल्का - फुल्का सा बदलाव किया है। फिल्म की कहानी कॉल सेंटर में एक रात को घटी कुछ घटनाओं से बुनी हुई है। कॉल सेंटर का बॉस बख्शी ( दिलीप ताहिल ) तेज बारिश के बीच यहां काम करने वाले कुछ लोगों श्याम ( शरमन जोशी ), प्रियंका ( गुल पनाग ), ऐषा ( ईशा कोप्पिकर ), वरुण ( सुहैल खान ), राधिका ( अमृता अरोड़ा ), मिलिट्री अंकल ( शरत सक्सेना ) को अचानक ड्यूटी पर बुलाता है।


समाचार साभार - इकॉनामिक टाईम्‍स हिन्‍दी
अन्‍य समाचार -
हैलो : कॉल सेंटर की एक रात वेबदुनिया हिंदी
हैलो: दर्शकों को बांधने में विफल याहू! भारत
Hello is a masala film with soul

No comments:

Post a Comment